नई दिल्ली, मई 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में एक बार फिर झुलसाने वाली गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार को तेज धूप के चलते बीते तीन दिनों में ही अधिकतम तापमान में लगभग ढाई डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार से अधिकतम तापमान 40 डिग्री के पार जाने की संभावना है। दिल्ली में इस बार जनवरी से लेकर अप्रैल तक का महीना सामान्य से ज्यादा गर्म था। यहां तक कि अप्रैल महीने के पहले पखवाड़े में ही लोगों को लू का भी सामना करना पड़ा। लेकिन, मई महीने की शुरुआत से मौसम के कई सिस्टम एक साथ सक्रिय हुए और दिल्ली के मौसम में भी बदलाव देखने को मिला। इसके चलते तेज हवा, हल्की से लेकर मध्यम बारिश, बादल, गरज-चमक जैसी मौसमी गतिविधियां बीच-बीच में होती रही। जिनके चलते तापमान में बहुत तेजी से इजाफा नहीं हुआ। लेकिन, अब एक बार फिर से...