नई दिल्ली, मार्च 23 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के लोगों को अब तेज गर्मियों के लिए तैयार हो जाना चाहिए। मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले तीन दिनों के बीच अधिकतम तापमान में चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। खास बात यह है कि अब रात के तापमान में भी बढ़ोतरी होने की संभावना है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में रविवार सुबह दिन चढ़ने के साथ ही धूप और तेज हो गई। मौसम में नमी की मात्रा कम होने के चलते अब धूप पहले से ज्यादा चुभने लगी है। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2.3 डिग्री सेल्सियस कम है। आर्द्रता का स्तर 85 से 24 फीसदी तक रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि अब ...