गया, मार्च 18 -- इस बार पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात के प्रभाव से गुरुवार से मौसम का मिजाज बिगड़ा सकता है। गुरुवार से अगले दो-तीन दिनों से बादल छाने और हल्की बारिश होने का अनुमान है। कहीं-कहीं गरज के साथ बूंदाबांदी भी हो सकती है। हालांकि इससे तापमान में बहुत ज्यादा असर पड़ने का अनुमान नहीं है। मौसम वैज्ञानिक एसके पटेल ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में प्रति चक्रवात बना है। इससे नमी की मात्रा आएगी। इस कारण झारखंड व इससे सटे जिले गया, नवादा व जमुई में 20 मार्च से मौसम बिगड़ सकता है। इसके साथ ही पश्चिमी क्षेत्र में एक पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसके प्रभाव से भी नमी की मात्रा आएगी। दोनों सिस्टम के असर से 20 से लेकर 22 मार्च तक बादल छाने के साथ बारिश का अनुमान है। कहीं-कहीं तेज हवा के साथ हल्की बारिश या बूंदाबांदी भी हो सकती ...