अररिया, जून 18 -- अररिया, निज प्रतिनिधि। बिहार में मानसून की एंट्री के साथ मंगलवार की शाम जिले के अलग-अलग इलाकों में मानसून की पहली बारिश हुई। हालांकि ये बारिश हल्की थी। बावजूद इसके लोगों को भीषण गर्मी से जरूर राहत मिली। मौसम विभाग के मुताबिक सूबे में मंगलवार से दक्षिण पश्चिम मानसून प्रवेश कर गया है। पिछले साल की तरह इस बार भी सीमावर्ती जिलों में मानसून की पहली बारिश हुई। देर रात जोरदार बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे में जिले के कई इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग का मानना है कि इस बार भी सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। 26 जून तक मानसून के पूरी तरह सक्रिय होने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश के साथ जिले उमस भरी गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली। इससे पूर्व दिनभर लोग उमस भरी गर्मी ...