बिजनौर, मई 11 -- धामपुर। अचानक हुई बारिश ने धामपुर ओर आसपास का मौसम खुशनुमा बना दिया। पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और गर्म हवाओं से परेशान लोगों के चेहरे पर राहत की मुस्कान लौट आई। तेज धूप और उमस के कारण हालात बेहाल थे, लेकिन बारिश की बूंदों ने मौसम में ठंडक घोल दी। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में करीब आधे घंटे तक हल्की से मध्यम बारिश हुई। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी ने इस अनायास मौसम परिवर्तन का भरपूर लुत्फ उठाया। कुछ युवाओं ने सड़कों पर भीगते हुए बारिश का आनंद लिया, वहीं दुकानों और घरों की छतों से लोग मौसम का नज़ारा करते दिखे। किसानों ने भी बारिश को फायदेमंद बताया। उनका कहना है कि यह बरसात फसलों के लिए फायदेमंद साबित हो सकती है, खासकर जहां सिंचाई की व्यवस्था सीमित है। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिन...