रांची, मार्च 3 -- रांची, वरीय संवाददाता। बारिश नहीं होने से इस गर्मी रांची समेत झारखंड और ज्यादा तपने वाला है। इसका असर मार्च के शुरुआती दिनों में ही दिखने लगा है। एक से तीन मार्च की बात करें तो रांची का न्यूनतम तापमान पिछले 6 वर्षों की तुलना में 6 से 7 डिग्री ऊपर चल रहा है। महीने के पहले ही तीन दिन में यह 21 डिग्री तक चला गया। ऐसे में रात के समय भी अभी से गर्मी सताने लगी है। पूर्वानुमान है कि राज्य में अभी बारिश के कोई संकेत नहीं है और आने वाले दिनों में पारा और उछाल ले सकता है। मौसम विभाग के अनुसार तीन मार्च को रांची का न्यूनतम पारा 18.9 डिग्री रहा, जो पिछले 6 साल की तुलना में करीब 6 डिग्री ज्यादा है। वहीं, गत रविवार को भी न्यूनतम तापमान 2019 से 2024 के बीच सर्वाधिक रहा। एक मार्च का तापमान भी इस अवधि में की तुलना में अधिक रहा। मौसम वैज्...