कटिहार, जुलाई 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता रविवार को जहां दिन में गर्मी थोड़ी बढ़ी, वहीं शाम होते-होते आसमान पर बादलों की चादर फैल गई और हल्की बारिश ने मौसम को सुहाना बना दिया। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार बताते हैं कि हवाओं की दिशा में बदलाव हुआ है। अब पुरवा की जगह पछुआ और उत्तर-पश्चिमी हवाएं चल रही हैं, जिनकी रफ्तार 7 से 15 किमी प्रति घंटा मापी गई। आसमान में 70 फीसदी तक बादल छाए रहे और देर रात तक 10 मिमी बारिश की संभावना जताई गई, जो कृषि के लिहाज से बेहद फायदेमंद है। धान की रोपाई वालों को सबसे अधिक फायदा जिन किसानों ने धान की रोपनी हाल ही में की है, उनके लिए यह बारिश संजीवनी से कम नहीं। खेतों में नमी बनी रहने से पौधों की जड़ें मजबूती पकड़ेंगी और विकास बेहतर होगा। इससे न केवल फसल का स्वास्थ्य सुधरेगा, बल्कि सिंचाई की जरूरत...