भदोही, अक्टूबर 2 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। कालीन नगरी में बुधवार की शाम झमाझम बरसात होने से पूजनोत्सव समिति के लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। हवा संग बारिश होने से पंडालों में गंदा पानी जमा हो गया। शाम सात बजे तक बरसात का क्रम जारी रहा। मौसम का बदला मिजाज उमस भरी गर्मी से तो राहत दी लेकिन दशहरा मेला और दुर्गा पूजा काफी प्रभावित रहा। मौसम का रुख सुबह से ही बदला था। धूपछांव का क्रम दिन भर चलता रहा। शाम करीब पांच बजे हवा चला और वर्षा शुरू हो गई। बरसात होते ही पूजनोत्सव समिति के लोगों की दिक्कत अचानक बढ़ गई। हालांकि 90 फीसदी ऐसे पूजा पंडाल थे जो मौसम को देखते हुए वाटर फ्रूप बनाए गए थे। जबकि दस फीसदी पंडाल बिना पन्नी लगाए बनाए गए थे जो बारिश के पानी से पूरी तरह भीग गए। काशी नरेश राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान में रामलीला में उमड़ने ...