कटिहार, अगस्त 27 -- कटिहार, वरीय संवाददाता। जिले में मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आ रहा है। मंगलवार को दिनभर आसमान पर बादलों की घनी चादर छाई रही। अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पूर्वी-उत्तरी हवाएं 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं, जिससे वातावरण में हल्की ठंडक घुल गई। वैज्ञानिकों का अनुमान है कि अगले 24 घंटे तक आसमान में करीब 70 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे और देर रात तक हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि मौसम में यह बदलाव उमस से राहत देगा। उत्तरी हवाओं का प्रवाह तेज होने से दिन और रात के तापमान में गिरावट आएगी। हल्की बारिश से खेतों में नमी बढ़ेगी, जो धान की फसल और खरीफ की अन्य फसलों के लिए फायदेमंद साबित होगी। उन्होंने किसानों को सलाह दी कि यद...