बेगुसराय, मार्च 17 -- सिंघौल, निज संवाददाता। पिछले एक सप्ताह से मौसम में तपिश महसूस की जा रही थी। लेकिन रविवार को मौसम ने करवट लेते हुए रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही। शाम में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। तेज हवा के प्रभाव से तापमान में मामूली गिरवाट आयी है। बताया जाता है पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी वादियों और पश्चिमी राज्यों में बारिश के साथ तेज हवा चल रही है। इसका कुछ हद तक प्रभाव अपने जिले में भी देखने को मिलने लगा है। डंडारी प्रखंड के सिसौनी के किसान राजेश सिंह, पिंटू सिंह, पप्पू सिंह, गुड्डू सिंह आदि किसानों ने बताया कि बारिश की आशंका को देखते हुए खेतों में लगी गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। तेज हवा के कारण यदि पौधे गिरते हैं तो उत्पादन के साथ साथ उपज की गुणवत्ता भी प्रभावित होती है। हालांकि इस समय होने वाली बारिश से खेतों मे...