संभल, फरवरी 14 -- जिले में बीते कई दिनों से मौसम लगातार करवट बदल रहा है। तेज हवाओं के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को हवा इतनी तेज थी कि दिनभर धूल के गुबार उड़ते रहे। जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। खासकर ग्रामीण इलाकों में लोगों को अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। संभल-गवां मार्ग पर स्थित गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य की वजह से खिरनी क्षेत्र में दिनभर धूल उड़ती रही। तेज हवाओं के कारण निर्माण कार्य की मिट्टी और धूल उड़कर सड़क पर आ गई। जिससे वाहन चालकों को परेशानी हुई। बाइक सवारों को सबसे ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि उड़ती धूल के कारण उनका आगे देख पाना भी मुश्किल हो गया। तेज हवा के कारण न सिर्फ धूल-मिट्टी ने लोगों को परेशान किया, बल्कि इससे ठंडक भी बढ़ गई। सुबह से चली तेज हवाओं ने द...