कन्नौज, नवम्बर 17 -- फोटो 22 जिला अस्पताल की ओपीडी में लगी मरीजों की भीड़ कन्नौज, संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज ने लोगों की सेहत पर गहरा असर डाला है। दिन में तेज धूप और सुबह-शाम बढ़ती ठंड के बीच तापमान में अचानक उतार-चढ़ाव वायरस संक्रमण को बढ़ावा दे रहा है। जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। ओपीडी में सोमवार को करीब 700 मरीज इलाज कराने पहुंचे। इतने ही लगभग पुराने मरीज इलाज के लिए पहुंचे। कुल मिलाकर ओपीडी 2400 के पार पहुंच गई।जिला अस्पताल के डॉक्टरों के अनुसार इस समय अस्पताल की ओपीडी में आने वाले कुल मरीजों में अधिकतर लोग वायरल संक्रमण से पीड़ित हैं। इनमें लगातार बुखार, सर्दी-जुकाम, खांसी, गले में दर्द, बदन दर्द और सांस लेने में तकलीफ प्रमुख लक्षण पाए जा रहे हैं। मौसम के अचानक बदलने से शरीर को नए तापमान के अनुरूप ढलने मे...