हरिद्वार, मार्च 20 -- हरिद्वार, संवाददाता। मौसम के बदलते मिजाज के चलते खांसी, जुकाम और बुखार पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ रही है। इसका सबसे अधिक असर बच्चों पर पड़ रहा है। जिला अस्पताल में खांसी, जुकाम, बुखार से पीड़ित काफी बच्चे आ रहे हैं। बालरोग विशेषज्ञ डॉ. शशिकांत का कहना है कि सौ बच्चों में से साठ बच्चे खांसी, जुकाम और बुखार से पीड़ित आ रहे हैं। उन्होंने बदलते मौसम में बच्चों के लिए खास एहतियात बरतने की सलाह दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...