नई दिल्ली, दिसम्बर 29 -- नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में बढ़ते कोहरे के बीच रेल यात्रियों को राहत देने के लिए रेल मंत्रालय ने ट्रेन संचालन को सुचारु और समयबद्ध बनाए रखने के लिए तत्काल कदम उठाए हैं। मंत्रालय ने विभिन्न रेलवे जोन और मंडलों को रियल-टाइम निगरानी और त्वरित समाधान के निर्देश दिए हैं। रेल मंत्रालय के अनुसार, उत्तर रेलवे, उत्तर पूर्व रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधकों को ट्रेनों की स्थिति की मौके पर समीक्षा करने और खानपान सहित किसी भी समस्या का तुरंत समाधान करने को कहा गया है। वहीं, दिल्ली, लखनऊ, बनारस, प्रयागराज और मुरादाबाद के मंडल रेल प्रबंधकों को भी ट्रेनों की रियल-टाइम जांच के निर्देश दिए गए हैं। कोहरे के कारण देरी से बचने के लिए वंदे भारत और शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेनों के लिए अतिरिक्त रेक उपलब्ध कराए जा रहे हैं। न...