चंदौली, मई 10 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता । पिछले कई दिनों से मौसम में उतार चढ़ाव से लोग परेशान है। आंधी पानी और बारिश के बाद शनिवार को तीखी धूप निकली। जिससे लोगों को घरों से बाहर निकलना मुश्किल होने लगा। धूप और लू से लोग बेहाल दिखे। मौसम विज्ञानी के अनुसार, बारिश के बाद अब तेज धूप और लू सताएगी। हवा का रुख बदलने से भी गर्म हवा चलनी शुरू हो गई है जिससे तपिश बढ़ गई है और तापमान में भी वृद्धि दर्ज की गई है। पिछले दिनों आसमान में छाए बादल, धुंध और इसी में हल्की बूंदाबादी के बाद शनिवार की सुबह 11 बजे तक अधिकितम तापमान 37 डिग्री तक पहुंच गया। दोपहर बाद तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है। इससे गर्मी और लू का असर और बढ़ेगा। मौसम तल्ख होने से स्कूली बच्चों, राहगीरों, कामगारों और यात्रियों को आवागमन में काफी दिक्कत उठानी पड़ी। दोपहर में लोग...