औरंगाबाद, नवम्बर 16 -- अचानक बदलते मौसम का प्रभाव स्वास्थ्य पर साफ दिखने लगा है। तापमान में उतार-चढ़ाव के कारण सदर अस्पताल में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ गई है। अस्पताल प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को लगभग सात सौ मरीज इलाज के लिए पहुंचे। इससे एक दिन पहले शनिवार को भी पांच सौ से अधिक मरीजों ने ओपीडी में अपनी जांच कराई। अस्पताल में सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की संख्या सबसे अधिक रही। चिकित्सक डॉ. यमुना पाण्डेय ने बताया कि मौसम में अचानक बदलाव से वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दिन में गर्म कपड़ा पहनने पर गर्मी महसूस होती है। जबकि रात में ठंड बढ़ जा रही है। तापमान में इसी उतार-चढ़ाव के कारण अधिक लोग बीमार पड़ रहे हैं। वहीं बच्चों में भी वायरल बीमारी का असर बढ़ा है। बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. अनूप कुमार ने कहा कि बच्च...