घाटशिला, दिसम्बर 2 -- घाटशिला, संवाददाता। चक्रवात के कारण मौसम में आये अचानक बदलाव से घाटशिला अनुमंडल में ठंड का प्रकोप और बढ़ गया है। पारा लुढ़कर कर 11 से 12 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। इससे लोगों को बिना गर्म कपड़े के घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जिसके कारण सोमवार को घाटशिला एवं फूलडुंगरी के सड़को पर सन्नाटा छाया रहा, लोग जरुरत के काम से ही घर से निकल रहे थे। दूसरी ओर, आसमान में गहराते बादल के कारण किसान भी चिंचित होने लगे हैं। क्योंकि, धान की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है, लेकिन धान का कटना अनुमंडल में 50 से 60 प्रतिशत ही हुआ है। इतना ही नहीं जिन किसानों ने धान को काटकर रखा भी है तो वह सुखने के लिए खेत में छोड़ दिया है। 23 एवं 24 अक्तूबर को हुई थी क्षति इस हालात में थोड़ी सी भी बारिश होती है तो पूरी धान की फसल बर्बाद...