नई दिल्ली, फरवरी 18 -- देश के विभिन्न हिस्सों में मौसम ने करवट लेने को तैयार है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला 22 फरवरी तक जारी रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिमी भारत के मैदानी इलाकों में 19 और 20 फरवरी को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आइए जानते हैं देश के अलग-अलग राज्यों के मौसम का हाल. मौसम विभाग ने बताया कि उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में अगले कुछ दिनों तक बर्फबारी के साथ ठंडक बनी रहेगी। 19 और 20 फरवरी को भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इस दौरान ठंडी हवाएं भी चलेंगी, जिससे तापमान में गिरावट आएगी।उत्तर भारत में तापमान में उतार-चढ़ाव आईएमडी के मुताबिक, उत्तर-पश्चिम, मध्य और दक्षिणी प्रायद्व...