मैनपुरी, मई 5 -- मौसम के मिजाज से जिले के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। सोमवार को 1007 मरीजों ने जिला अस्पताल में विभिन्न बीमारियों का उपचार लेने के लिए पंजीकरण कराया। इन मरीजों में 200 से अधिक 14 वर्ष तक के बच्चे उपचार लेने पहुंचे। ज्यादातर मरीज पेटदर्द के आ रहे हैं। मौसम गर्म हो रहा है और ठंडा भी हो रहा है। इसके अलावा सहालग की दावतों ने भी पेट की बीमारियां पैदा कर दी हैं। सोमवार को जिला अस्पताल खुला तो मरीजों की भीड़ उमड़ने लगी। सुबह 11 बजे पंजीकरण काउंटर पर लगी लाइन काफी लंबी हो गई। ओपीडी के बाहर मरीजों की भीड़ थी और ओपीडी के अंदर पहले उपचार लेने के लिए मरीज लाइन में लगे हुए थे। डॉ जेजे राम ने बताया कि आज कल मरीज पेट की बीमारियों के ज्यादा आ रहे हैं। जांच कराई जा रही है तो रिपोर्ट में आ रहा है कि तली, भुनी चीजें खाने, ठंडी वस्तु...