लखनऊ, नवम्बर 11 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता प्रदेश में मौसम अवरोधी धान की खेती को बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश और फिलिपिन्स स्थित अन्तराष्ट्रीय धान अनुसंधान संस्थान के बीच मंगलवार को लखनऊ में एक समझौते (एमओयू) पर हस्ताक्षर किया गया। समझौते पर उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से कृषि उत्पादन आयुक्त दीपक कुमार ने तथा इर्री की तरफ से इर्री के महानिदेशक डा. यवीन पिंटो ने हस्ताक्षर किया। यह साझेदारी उत्तर प्रदेश कृषि विविधीकरण परियोजना (यूपीडास्प) के माध्यम से लागू की जाएगी जो विश्वबैंक समर्थित उत्तर प्रदेश एग्रीकल्चर ग्रोथ एण्ड रूरल इंटरप्राइजेज इकोसिस्टम स्ट्रेंथनिंग परियोजना (यूपी एग्रीज) का हिस्सा है। इस परियोजना का उद्देश्य पूर्वी यूपी में धान गेहूं आधारित कृषि प्रणालियों को जलवायु सहिष्णु (मौसम अवरोधी) संसाधन कुशल तथा उच्च प्रदर्शन वाली उ‌त्पा...