आगरा, दिसम्बर 27 -- जनपद में गेहूं की फसल के लिए मौसम अनुकूल होने से किसानों को बंपर पैदावार की आस जगी है। किसानों ने जिले में लक्ष्य से अधिक एक लाख हैक्टेयर भूमि में गेहूं की फसल की बुबाई की है। किसानों को अब अच्छी पैदावार के लिए गेहूं की फसल में होने वाली खरपतवार के प्रकोप से बचाना होगा। जिला कृषि अधिकारी डा. अवधेश मिश्र ने कहा कि गेहूं की फसल के लिए मौसम अनुकूल होने से अच्छी पैदावार के आसार हैं। कोहरा व तापमान फसल के अनुरूप होने के बार फसल अच्छी दशा में हैं। ऐसे में किसानों को गेहूं की फसल में खरपतवार प्रबंधन करना होगा। खरपतवार के प्रकोप से गेहूं की पैदावार 15 से 20 प्रतिशत तक प्रभावित होता है। जिन किसानों ने गेहूं की फसल की 20 नवंबर के बाद की है। उसमें खरपतवार प्रबंधन का यह उचित समय है। विलंब से बोई गई गेहूं की फ़सल में खरपतवार का समय ...