सासाराम, मई 31 -- दावथ, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय के आस-पास की गांवों में व्यापक पैमाने पर सब्जी की खेती होती है। खासकर जेठ और वैशाख के महीने में। आलू की खेती के बाद आसपास के दर्जनों गांवों के किसान सब्जी की खेती में लग जाते हैं। जिसकी उपज वैशाख और जेठ के महीने में होती है। लेकिन, इस साल मौसम अनुकूल नहीं है। ऐसे में सब्जी की खेती पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। विदित हो कि सुंदर बाल, उसरी,चवरी, भुंडाडीह आदि गांवों की सैकड़ों एकड़ में नेनुआ, भिंडी, कद्दू, करेला, बैगन, झिंगी, बोदी की खेती हो रही है। किसान दिन-रात एक कर सब्जी की फसल उगाते हैं। इससे उनकी आमदनी बढ़ी है। बताया जाता है कि अप्रैल और मई महीने में आस-पास की बाजारों के साथ दूसरी जगहों पर यहां के किसान सब्जी भेजते हैं। परंतु इस साल चैत, वैशाख व जेठ महीने में किसानों का साथ मौसम नह...