सीवान, दिसम्बर 27 -- सीवान। जिले में इस वर्ष रबी सीजन की खेती मौसम की मार झेल रही है। लगातार बदलते मौसम व अनुकूल परिस्थितियों के अभाव में किसानों को लक्ष्य के अनुरूप खेती करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। विशेषकर ठंड बढ़ने व धूप नहीं निकलने से खेतों की नमी समय पर सूख नहीं पा रही, इससे बुआई का कार्य प्रभावित हो रहा है। किसानों के अनुसार पिछले कुछ दिनों से जिले में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है, वहीं दिन में भी अपेक्षित धूप नहीं मिल पा रही। इससे खेतों में आवश्यकता से अधिक नमी बनी हुई है। कई जगहों पर किसान बुआई के लिए तैयार खेत में ट्रैक्टर नहीं उतार पा रहे। जहां बुआई हो भी गई, वहां बीजों के अंकुरण पर असर पड़ने की आशंका बनी हुई है। सबसे अधिक प्रभाव सरसों व दलहन फसलों की खेती पर देखा जा रहा है। सरसों की ...