मुजफ्फरपुर, सितम्बर 13 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले हफ्ते जिले में दो दिन झमाझम बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, बारिश के साथ हवा में नमी की मात्रा बढ़ने से उमस भी परेशान करेगा। अगले पांच दिनों का मौसम पूर्वानुमान शुक्रवार को जारी किया। इसके अनुसार 16-17 सितंबर को अच्छी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इधर, शुक्रवार की सुबह से ही तेज धूप खिली रहने से तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। इसके साथ ही हवा में नमी की मात्रा लगातार 10वें दिन सौ फीसदी रही। वहीं, कुछ इलाकों में आधे से लेकर पौने घंटे तक बारिश हुई। पूसा स्थित ग्रामीण कृषि मौसम सेवा केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने कहा कि जिले में अगले पांच दिनों तक बादल छाए रह सकते हैं। इससे 16 और 17 सितंबर को मध्यम से घनघोर बारिश हो सकती है। शेष समय में खंड...