मुजफ्फरपुर, अगस्त 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मानसून की बारिश का दौर फिलहाल 14 अगस्त तक जारी रहेगा। 15 से मौसम साफ होगा। उसके बाद फिर उमस भरी गर्मी सताएगी। अधिकतम तापमान 36 डिग्री पार जाने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच सोमवार की सुबह जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी ही हुई। खासकर जिले के पूर्वी और उत्तर हिस्सों में बादल छाए रहे के बावजूद काफी कम बारिश हुई। जबकि पश्चिम और दक्षिण हिस्सों में जोरदार बारिश से जिले के तापमान में आंशिक कमी दर्ज की गई। सुबह में 25 एमएम बारिश रिकार्ड हुआ। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि सोमवार की सुबह में आर्द्रता सौ प्रतिशत रही। वहीं दिन में यह 80 से 100 प्रतिशत के बीच रही। इस कारण उमस ने पसीना छुड़ाया। सोमवार को अधिकतम ता...