अलीगढ़, अक्टूबर 29 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दो दिन तक बूंदाबांदी व आसमान में छाए काले बादलों से बुधवार को राहत मिली। सुबह से ही तेज धूप ने गुलाबी सर्दी का एहसास कम कर दिया। हालांकि 13 किमी. घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने लोगों को घर से बाहर गर्म कपड़ों में निकलने को मजबूर कर दिया है। मैासम विशेषज्ञों के अनुसार अगले चार दिन धूप और बादलों की लुका छिपी जारी रहेगी। एक नवंबर से मौसम साफ रह सकता है। वहीं हल्की बारिश की भी संभावना जताई जा रही है। बीते 48 घंटों में जिस तरह से मौसम ने करवटी ली, उससे ठंड की दस्तक हो गई। अधिकतम तापमान पांच डिग्री तक गिर कर 21 डिग्री पर पहुंच गया। जबकि न्यूनतम पारा 19 डिग्री सेल्सियस तक रहा। बुधवार की सुबह से बदले मौसम के मिजाज से कुछ राहत मिली। तेज धूप में लोगों ने बैठकर गुलाबी सर्दी से राहत ली। हालांकि सुबह ...