मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के मौसम में पिछले 24 घंटे के दौरान कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिला। केवल हवा का रुख पछिया से बदलकर पुरवा हो गया। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में मामूली कमी दर्ज की गई। इधर, मौसम वैज्ञानिकों ने सोमवार को तापमान में बढ़ोतरी के साथ पारा 39 डिग्री के पार जाने की संभावना जताई है। इधर, रविवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 0.2 डिग्री की कमी आई। अधिकतम तापमान 38 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यह सामान्य से 3.6 डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.8 डिग्री नीचे 16.4 डिग्री दर्ज किया गया। इस दौरान हवा की दिशा बदलने से सुबह में नमी की मात्रा 90 प्रतिशत पर पहुंच गई। हालांकि, दोपहर में यह गिरकर महज 35 प्रतिशत पर आ गई, जिससे लोगों को दिन में जलनवाली गर्मी का सामना करना पड़ा। ...