पीलीभीत, नवम्बर 23 -- पीलीभीत, हिटी। घने कोहरे ने शनिवार को असर दिखाया। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में कमी आई और आवाजाही प्रभावित रही। कोहरे के कारण होने वाली असुविधा के चलते वाहनों की रफ्तार काफी कम रही। हालाकि दोपहर में 12 बजे धूप खिली पर कोहरे का असर रहा। गरम कपड़ों के लिबास में लोग लिपटे नजर आए। शनिवार सुबह जब लोगों की जब आंख खुली तो लोग सर्दी की आमद से खुश दिखे। ऊंची मीनारों से लेकर गली और रास्ते कोहरे में गुम से दिखे। स्कूल जाने वाले बच्चे भी कोहरे में अलसाए से स्कूल गए। सुबह के वक्त ट्रेन और बसों में भी भीड़ अपेक्षाकृत कम रही। ठंड में चिकित्सक सुबह मार्निंग वॉक करने जाने वालों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं। बढ़ी गजक की डिमांड गरम कपड़ों और लजीज व्यंजनों की डिमांड अब सर्दी में बढ़ने लगी है। गजक काफी लोकप्रिय होने लगी है। वहीं शह...