मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सुबह से ही धूप खिलने से गुरुवार को जिले के तापमान में काफी बदलाव आया। अधिकतम तापमान में पांच डिग्री की वृद्धि के बाद यह एक बार फिर से सामान्य स्तर पर पहुंच गया। 24 घंटे पहले लगातार बारिश के कारण यह सामान्य से पांच डिग्री नीचे चला गया था। न्यूनतम तापमान में भी आंशिक तौर पर गिरावट आई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले तीन दिनों में तापमान के फिर से 34 डिग्री या उससे अधिक पहुंच जाने की संभावना जताई है। गुरुवार को 15 से 19 अगस्त तक का मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया, जिसमें तीन दिनों तक मौसम शुष्क रहने की बात कही गई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि तीन दिनों तक धूप खिली रह सकती है। उसके बाद दो दिनों तक हल्की बूंदाबादी या बारिश के आसार हैं। इस दौर...