मुजफ्फरपुर, सितम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम का मिजाज शनिवार को हर क्षेत्र में अलग-अलग दिखा। सुबह में कहीं धूप खिली रही तो कहीं बादल छाए रहे। फिर दोपहर में कई इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी ही हुई। दोपहर तक तापमान में वृद्धि हुई और अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया। लेकिन बारिश के बाद शाम को पारा फिर अचानक लुढ़क गया। मौसम विज्ञान विभाग ने रविवार को भी बादल छाए रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। हालांकि इस दौरान पूरे जिले में खंड बारिश होने की संभावना भी जताई है। पूसा के ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानित डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले से दक्षिण पश्चिम मानसून अब लौट रहा है। 15 से 30 सितंबर तक यह क्रम जारी रहता है। इसी के असर से बारिश हो रही है। सोमवार दोपहर से बारिश की संभावना नहीं के बर...