मुजफ्फरपुर, अप्रैल 10 -- साहेबगंज। साहेबगंज में गुरुवार को 28 घंटे बिजली गायब रही। इस कारण करीब चार लाख की आबादी परेशान रहे। गुरुवार अहले सुबह बारिश के दौरान कटी बिजली रात में ही आई। मनोज कुमार, गणेश त्रिपाठी, मो. जफीर, शशिकांत तिवारी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण दैनिक कार्य में काफी परेशानी हुई। देर शाम साहेबगंज बाजार को बिजली मिली तो केसरिया फीडर से 31 घंटे बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई। इधर, एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि 33 हजार में ब्रेक डाउन था, जिस कारण दिन में बिजली आपूर्ति बाधित थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...