मुजफ्फरपुर, सितम्बर 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में लगातार दूसरे दिन पछिया हवा के चलने से बारिश हुई। हालांकि, पूरे जिले में बारिश ही यह मात्रा असमान रही। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश से लेकर बूंदाबांदी तक देखने को मिला। इस कारण दिन के साथ ही रात के तापमान तक में कमी दर्ज की गई। अधिकतम और न्यूनतम तापमान लुढ़कने के कारण सामान्य से नीचे जा पहुंचे। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को भी हल्की से लेकर मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना जताई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के अनुसार फिलहाल आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने की उम्मीद है। हालांकि इससे खंड बारिश होने की संभावना प्रबल दिख रही है। वरीय वैज्ञानिक ए. सत्तार ने बताया कि शनिवार से मौसम में बदलाव के आसार हैं। इस दौरान मौसम पूरी तरह स...