मुजफ्फरपुर, मई 31 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में शनिवार को पूरे दिन धूप और छांव के बीच लुका छिपी चलती रही। सुबह की शुरुआत घने काले बादलों के बीच होने के बावजूद दिन में सूरज की तपिश परवान पर रही। शाम में तेज आंधी व बूंदाबांदी के बावजूद लोगों को कोई खास राहत नहीं मिल पाई। न्यूनतम तापमान में वृद्धि के कारण लोग रात में सड़कों पर टहलते देखे गए। बिजली की अघोषित कटौती ने उनकी परेशानी और बढ़ा दी। इधर, पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान जहां स्थिर बना रहा, वहीं न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री तक की बढ़ोतरी हुई। इस कारण दिन के अलावा रात में भी प्रचंड गर्मी रही। बाकी कसर वाष्पीकरण की दोगुनी मात्रा ने पूरी कर दी। आमतौर पर 2 एमएम तक रहनेवाले वाष्पीकरण की मात्रा शनिवार को 5.5 एमएम दर्ज की गई। इससे उमस की अधिकता से लोग बेहाल दिखे। मौसम विज्ञान विभा...