मुजफ्फरपुर, अगस्त 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही। वहीं, तेज गति से चली पुरवा हवा के कारण उमस ने परेशान किया। रविवार की छुट्टी का दिन होने के बावजूद सड़क पर लोगों की काफी कम भीड़ दिखी। हालांकि, शाम में हुई हल्की बारिश के बाद तापमान में मामूली कमी आयी। इससे उमस से भी राहत मिली। सोमवार को भी मौसम के कमोबेश ऐसे ही बने रहने की संभावना मौसम विज्ञान विभाग ने जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान विभाग के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए.सत्तार ने बताया कि मंगलवार से आंशिक तौर पर मौसम में बदलाव के हालात बन रहे हैं। हालांकि, बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। इस दौरान दिन का तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है। जबकि, रात के तापमान में डेढ़ से दो डिग्री तक की कमी आ सकती है। रविवार को अधिकतम तापमान 31.4 डिग्री सेल्सियस...