मुजफ्फरपुर, सितम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। शहर में सोमवार को मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिले। दोपहर बाद कई इलाकों में आधा-पौना घंटा तक अच्छी वर्षा हुई। मजेदार यह था कि धूप में अच्छी निकली रही और बारिश भी होती रही। दूसरी ओर शहर के कई इलाकों में एक बूंद भी नहीं टपका। इस बीच पारे ने छलांग लगाई। अधिकतम तापमान सामान्य से करीब चार डिग्री ऊपर 36.2 डिग्री रिकार्ड हुआ। नेशनल हाईवे से शहर की तरफ बारिश हुई, लेकिन दूसरी तरफ पूरी तरह सूखा रहा। मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार को हल्की बारिश हो सकती है। आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों में तापमान में तेजी से वृद्धि दर्ज की गई। अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री तो न्यूनतम तापमान में 0.4 डिग्री का मामूली बदलाव आया। पूसा स्थित ग्...