मुजफ्फरपुर, जुलाई 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में तीन दिन से रुक-रुक कर बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। जिले के दक्षिण पश्चिम हिस्से में सोमवार शाम तक मध्यम से तेज बारिश हुई। वहीं उत्तर और पूर्व हिस्सों के अलावा शहर में कहीं-कहीं बूंदाबांदी तो कहीं फुहार हुई। इससे दिन का तापमान चार डिग्री लुढ़क गया। जबकि न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई। मंगलवार तक ऐसी ही स्थिति बनी रहने की संभावना जताई है। सोमवार को अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज हुआ, जो सामान्य से 4.3 डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। हवा में नमी की मात्रा 24 घंटे में लगातार 100 फीसदी बने रहने से उमस की अधिकता रही। पुरवा हवा आठ किमी प्रतिघंटे की गति से चलती रही। मौसम विज्ञान विभाग ने पूसा ...