मुजफ्फरपुर, अप्रैल 30 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले सप्ताह हुई बारिश से मिली राहत के बाद एक बार फिर से जिले के तापमान में दो डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई। पिछले 24 घंटे के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार से अगले तीन दिनों तक बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है। इसको लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक ए. सत्तार ने कहा कि अभी भी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का असर जिले के आसमान में बना हुआ है। इस कारण मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कई जिलों में बारिश के आसार बन रहे हैं। मई के शुरुआती तीन दिनों में हलकी बारिश हो सकती है। तीन मई के बाद तापमान में एक बार फिर तेजी से वृद्धि होगी। अगले सप्ताह तक इसके फिर से 40 डिग्री तक प...