मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 14 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गत 19 सितंबर से जिले में शुरू हुई मानसून के वापसी की प्रक्रिया गत रविवार को पूरी हो गई। इसके साथ ही दक्षिण पश्चिम मानसून की जिले से गत रविवार को विदाई हो गई। इस दौरान इस साल औसत से काफी कम बारिश के कारण पिछले एक दशक में कम बारिश का नया रिकॉर्ड बना। इस बीच सोमवार को जिले में न्यूनतम तापमान में कमी आने का दौर लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। हालांकि इस दौरान अधिकतम तापमान में आंशिक वृद्धि दर्ज की गई। जबकि पूरे दिन हल्की तेज पछुआ हवा ने सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास कराया। गौरतलब है कि इस साल निर्धारित समय पर मानसून आने की घोषणा हुई थी। इसके बावजूद यह एक महीने से भी अधिक की देरी से जिले में प्रवेश किया। करीब 12 जुलाई के आस पास से शुरू होकर पूरे मानसून ऋतु में कर...