मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले 24 घंटे में हुई रुक-रुककर बारिश के बाद बादलों की आवाजाही से जिले के तापमान में दो डिग्री तक की कमी दर्ज की गई। हालांकि, नमी की अधिकता से बढ़ी उमस ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 24 घंटे तक बादलों की आवाजाही की संभावना जताई है। इस दौरान बारिश की संभावना काफी कम है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार जिले से मानसून की वापसी का चरण शुरू हो चुका है। इसके असर से कुछ दिनों तक हल्के से मध्यम बादल छाए रह सकते हैं। कभी कभार बारिश होने के आसार हैं। हालांकि, झमाझम बारिश की संभावना नहीं के बराबर है। इधर, सोमवार को अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक की कमी आई। इसके बावजूद यह सामान्य से 1.6 डिग्री उपर 34.3 डिग्री सेल्सियर दर्ज कि...