मुजफ्फरपुर, जून 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। बादलों के बीच हुई सुबह के बाद रविवार की दोपहर कुछ देर के लिए लोगों को सूरज की तल्खी का सामना करना पड़ा। इस कारण पिछले तीन दिनों की राहत के बाद फिर से तापमान में तेजी से वृद्धि हुई। न्यूनतम तापमान में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार जिले में मानसून की स्थिति अभी कमजोर बनी हुई है। इस कारण कुछ इलाकों में छिटपुट बारिश या बूंदाबांदी होती रहेगी। जिले में रविवार को कुछ जगहों पर कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई तो कहीं बूंदाबांदी होकर रह गई। हालांकि, अधिकांश हिस्सों में केवल बादल उमड़ते घुमड़ते ही रहे। इस बीच अधिकतम तापमान तीन डिग्री चढ़कर 36.6 पर पहुंच गया। यह सामान्य से एक डिग्री अधिक रहा। वहीं, न्यूनतम तापमान भी 1.6 डिग्री की बढोतरी के साथ 26.6 डिग्री पर जा पहुंचा। यह सामान्य स...