मुजफ्फरपुर, अप्रैल 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पिछले तीन दिनों से जोर पकड़े पश्चिम विक्षोभ के अगले और दो दिनों तक प्रभावी रहने की संभावना है। साथ ही, पूरे बिहार में प्रति चक्रवात की स्थिति भी काफी मजबूत बनी हुई है। इस कारण रविवार तक जिले में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हो सकती है। शुक्रवार को मौसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों ने 12 से 16 अप्रैल तक का पूर्वानुमान जारी किया है। पूसा स्थित डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि पूरे उत्तर बिहार में पश्चिम विक्षोभ का प्रभाव अभी भी काफी अधिक है। पिछले मंगलवार से प्रदेशभर में प्रति चक्रवात भी बन रहा है। इस कारण से पिछले दिनों बारिश हुई। जबकि, रविवार तक आसमान में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रह सकते हैं। 15 से 20 किमी क...