मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। अधिकतम तापमान में सोमवार को हुई आंशिक बढ़ोतरी ने एक बार फिर से तपिश का एहसास कराया। पिछले 24 घंटों से लगातार हवा में नमी की मात्रा 100 प्रतिशत रहने के कारण उमस से भी लोग परेशान दिखे। जबकि मौसम विज्ञान विभाग का हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश का पूर्वानुमान था। अब मौजूदा स्थिति में फिलहाल बदलाव के आसार नहीं दिख रहे हैं। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार अगले 24 घंटों में जिले का मौसम यथास्थिति बना रहेगा। फिलहाल दक्षिण पश्चिम मानसून सक्रिय तो है। इससे जिले में कभी-कभार बूंदाबांदी हो सकती है। कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश के भी आसार हैं। इस बीच तापमान में भी एक से डेढ़ डिग्री तक और वृद्धि होने का अनुमान व्यक्त किया। सोमवार को अधिकतम ...