मुजफ्फरपुर, मार्च 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पिछले दो दिनों से छाए बादल रविवार को गायब हो गए। इस बीच पश्चिम विक्षोभ के बढ़ते प्रभाव के कारण जिले के तापमान में तेजी से बढ़ोतरी हुई। अधिकतम तापमान जहां सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा। वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से 1.7 डिग्री अधिक दर्ज किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने मार्च में दिन और रात का तापमान सामान्य से काफी अधिक रहने की संभावना जताई है। कृषि विवि, पूसा के मौसम विज्ञान केंद्र ने इस साल मार्च के अधिक गर्म रहने की संभावना जताई। वरीय मौसम विज्ञानी डॉ. ए सत्तार ने बताया कि इस साल अबतक एक एमएम भी बारिश नहीं हुई है। मार्च में भी बारिश के आसार नहीं हैं। ऐसे में पहले से ही सामान्य से दो से तीन डिग्री उपर रहनेवाला पारा इस बार सामान्य से तीन से चार डिग्री अधिक रह सकता है। न्यूनतम तापमान भी...