मुजफ्फरपुर, मई 12 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रविवार की सुबह की शुरुआत बादलों से ढके आसमान से हुई, लेकिन दोपहर होते-होते गर्मी का प्रचंड रूप दिखा। वहीं, तेज गति से चलती पछुआ हवा से लोगों की परेशानी और बढ़ा दी। इससे लोग जलन के साथ ही उमस भरी गर्मी से बेहाल रहे। इस दौरान अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 40 के पार चला गया। वहीं, न्यूनतम तापमान में भी 2.5 डिग्री तक बढ़ोतरी दर्ज की गई। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले दो दिनों तक तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गर्मी के वर्तमान हालात से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार के अनुसार अधिकतम तापमान के 43 डिग्री तो न्यूनतम तापमान के भी 28 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह के अंत में बादल छाने...