मुजफ्फरपुर, अप्रैल 25 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पड़ रही प्रचंड गर्मी का असर हवा में नमी की मात्रा पर भी पड़ने लगा है। तेजी से बढ़ रही गर्मी के कारण सुबह में भी हवा में नमी की मात्रा तेजी से गिरी है। इस कारण दोपहर में हवा झुलसाने लगी है। गुरुवार को जिले में नमी की अधिकतम मात्रा घटकर 60 प्रतिशत तो न्यूनतम मात्रा महज 25 प्रतिशत रह गई। मौसम विज्ञान विभाग के पूसा स्थित केंद्र ने अगले दो दिन बाद फिर से मौसम में बदलाव की संभावना जताई है। केंद्र के वरीय मौसम वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि रविवार से एक बार फिर हवा का रुख पछिया से पुरवा हो सकता है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण जिले में आंधी के साथ बारिश भी हो सकती है। इसके तापमान में कमी आने की संभावना है। रविवार को 35 से 40 किमी की गति से पुरवा हवा चल सकती है, ...