मुजफ्फरपुर, मई 23 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने अगले पांच दिनों तक जिले में हल्के से मध्यम दर्जे के बादल छाए रहने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस दौरान जिले में कुछ जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है। इस कारण जहां दिन का तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच रहने भी संभावना है, वहीं न्यूनतम तापमान के भी 24 से 28 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। हालांकि, इस दौरान तेज गति से हवा के चलने और कुछ जगहों पर गरज के साथ ओले गिरने की भी संभावना जताई। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार जिले में अभी भी बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव का प्रभाव बना हुआ है। इस कारण रूक-रूक कर बारिश हो सकती है। केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने बताया कि जिले के दक्षिण पश्चिम इलाके के अलावा उत्तरी हिस्से में गरज के साथ हल्की बारिश ...