मऊ, दिसम्बर 23 -- मऊ, संवाददाता। जिले में कड़ाके की ठंड से कहर जारी है। पांचवें दिन सोमवार को सूर्य देव का दर्शन होने के बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली है। लगातार पड़ने वाली शीतलहर से जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है। सुबह शीतलहर जैसा मौसम तो शाम को घना कोहरा शुरू हो जाने के कारण जनपदवासी परेशान हैं। रात में अपने गंतव्य के लिए जाने वाले लोगों को घने कोहरे की वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं धूप निकलने से दिन में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। सोमवार को अधिकतम तापमान 21.1 और न्यूनतम तापमान 10.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जनपद में पिछले 17 दिसंबर दिन बुधवार के दिन से शीतलहर का प्रकोप शुरू हुआ। सुबह से लगायत शाम तक घना कोहरा शुरू हुआ। इसके बाद से लगातार चार दिन से सूर्यदेव का दर्शन नहीं हुआ है।कपकता रही शीतलहर के प्रकोप से ...