मुरादाबाद, नवम्बर 22 -- ठंड की शुरुआत हो चुकी है और शनिवार को इस सीजन का पहला हल्का कोहरा देखा गया। दोपहर में हल्की धूप के कारण लोगों को ज्यादा ठंड का एहसास नहीं हुआ, लेकिन न्यूनतम तापमान घटकर 13.2 डिग्री सेल्सियस तक आ गया है। वहीं शाम को धुंध जैसी स्थिति भी बनी रही। माना जा रहा है कि अब एक सप्ताह के अंदर ठीक से ठंड पड़ने लगेगी। धुंध और तापमान में गिरावट के कारण मुरादाबाद में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। धुंध ज्यादा न होने के कारण विजिबिलिटी पर कोई खास असर तो नहीं दिखा, लेकिन ठंड हल्की सी बढ़ी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वेधशाला प्रभारी डॉ. निसार अहमद ने बताया कि सुबह हल्का कोहरा व शाम को धुंध बना रहा। इस कारण ठंड में थोड़ा इजाफा हुआ है। आने वाले एक सप्ताह में न्य...