मुजफ्फरपुर, नवम्बर 29 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले का औसत तापमान अगले पांच दिनों में एक डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को जारी पूर्वानुमान में इसकी आशंका जताई है। बताया गया है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दबाव के क्षेत्र का असर जिले में भी पड़ने की संभावना है। इससे एक-दो दिनों के लिए बादल छाए रह सकते हैं और तापमान में हल्की बढ़ोतरी हो सकती है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक ए. सत्तार ने बताया कि फिलहाल आसमान साफ और मौसम शुष्क रह सकता है। रविवार और सोमवार को हल्के बादल छाए रहने की संभावना है। इससे इन पांच दिनों में औसत तापमान कुछ बढ़ सकता है। कहा कि इस दौरान हवा का रुख बार-बार बदलता रहेगा। यह पूरवा से पछिया और पछिया से पूरवा होता रहेगा। इस कारण भी तापमान में बदलाव आ सकता है। इधर...