मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। मौसम विज्ञान विभाग ने जिले में अगले दो दिनों तक बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। इसके बाद सोमवार से एक बार फिर से तापमान में बढ़ोतरी होने से मौसम शुष्क बना रह सकता है। विभाग ने अगले पांच दिनों तक का मौसम पूर्वानुमान शुक्रवार को जारी किया। इसमें शनिवार और रविवार को हल्के दर्जे की बारिश होने की बात कही गई है। पूसा स्थित ग्रामीण मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए. सत्तार ने कहा कि जिले में हवा का रूख बार-बार बदल रहा है। इस कारण तापमान में उतार चढ़ाव बना हुआ है। वहीं अधिकांश समय पुरवा हवा के चलने के कारण नमी की मात्रा बढ़ने से उमस भरी गर्मी महसूस होती रहेगी। सोमवार से दिन और रात के तापमान में दो से चार डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है। दिन का तापमान 36 से 39 डिग्री तो रात का 25 से 29...